तीन तलाक का मुकदमा दर्ज
सगडी। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया। रजिया खातून पत्नी शौकत अली निवासी चांदपार की पुत्री रूशदा बानो की शादी धौरहरा गांव निवासी जीयनपुर फरहान अहमद पुत्र नूर मोहम्मद से हुई थी। पति ने 10 दिसंबर 2019 को तीन तलाक दिया। जबकि उसकी शादी 30 नवंबर 2013 को फरहान से हुई थी। कुछ दिन बाद दोनों में अनबन हो गई ,जिसको लेकर दीवानी न्यायालय में वाद चल रहा है। उसके उपरांत जब 10 दिसंबर 2019 को दोपहर 3:00 बजे दीवानी के परिवार न्यायालय से लौटते समय जीयनपुर चौक के पास मां और पुत्री को रोक कर उसने कहा कि हम तुम्हारी पुत्री को कभी नहीं ले जाएंगे और रास्ते पर ही तीन तलाक देकर गालियां देते हुए चला गया, जिसको लेकर जीयनपुर कोतवाली में देर रात तीन तलाक एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।