नियुक्ति में फर्जीवाड़े पर 85 शिक्षक बर्खास्त होंगे
जिले में 58 आशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े पर 85 शिक्षकों के खिलाफ शासन स्तर पर विधिक कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। बर्खास्त किए जाने वालों 20 हेडमास्टर और 65 अध्यापक शामिल हैं।
पूर्व बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय के कार्यकाल में अशासकीय 58 जूनियर हाई स्कूलों में 85 शिक्षकों के रिक्त पद पर नियुक्ति की गई थी। कुछ लोगों ने अनियमित तरीके से की गई नियुक्ति किए जाने की शिकायत मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी से कर दी थी। इस पर मंडलायुक्त ने पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की जांच कराई। जांच के दौरान नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी सामने आई । जांच आख्या के परीक्षण के बाद नियुक्ति में अनियमितता पर 18 फरवरी को तत्कालीन बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया था।
इसी क्रम शिक्षा निदेशक बेसिक ने नियम विरूद्ध नियुक्त किए गए हेडमास्टर, शिक्षकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में अनियमित ढंग से अनुमोदित 20 प्रधानाध्यापकों,34 सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कला वर्ग व भाषा अध्यापक के पद पर नियुक्त 45 अध्यापकों, तथा 20 अशासकीय अनुदानित जूनियर हाई स्कूलों में 20 सहायक अध्यापकों की सेवाओं को विधिक प्रक्रिया अपना कर समाप्त किए जाने निर्देश दिया है।
शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश के पालन में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक राजेश कुमार आर्य ने प्रभारी बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को निर्देश दिया कि अनियमित रूप से नियुक्त सभी हेडमास्टर, अध्यापकों, सहायक अध्यापकों की सेवा को विधिक प्रक्रिया अपना कर समाप्त किए जाने की कार्रवाई कर 11 मार्च तक रिपोर्ट मांगी है।