करंट से दो भट्ठा मजदूरों की मौत

करंट से दो भट्ठा मजदूरों की मौत


क्षेत्र के मोलानीपुर गांव में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से दो ईट भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर छत्तीसगढ़ के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


छत्तीसगढ़ के बेलदौर बाजार जनपद के कौजडोल थाना क्षेत्र के मानीडीह गांव निवासी 22 वर्षीय हरिशरण पुत्र अर्जुन व 45 वर्षीय शाहब पुत्र रामा ईट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं। पवई थाना क्षेत्र के मोलानीपुर गांव में स्थित ईट भट्ठा पर दोनों काम कर रहे थे। पास से ही बिजली का तारा गया है। शनिवार की दोहपर में हरिशरण लघुशंका के लिए गया था। उसी समय बिजली का तार टूट कर हरिशरण के उपर गिर गया। उसके शोर मचाने पर शाहब बचाने आ गया। दोनों करंट की चपेट में आने से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह से बचाया। दोनों को लेकर लोग पवई सीएचसी पर पहुंचे डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। देर शाम जौनपुर जनपद के शाहगंज में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर देर थाने पर पहुंचे। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बातया कि आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।