महराजगंज में एक करोड़ की हेरोइन के साथ नेपाली युवक धराया

महराजगंज में एक करोड़ की हेरोइन के साथ नेपाली युवक धराया









महराजगंज के सोनौली क्षेत्र के सुकरौली रोड पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया।


इस युवक के पास से 115 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम रूटीन गस्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर सुकरौली रोड से टीम ने एक नेपाली युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 


पकड़े गए युवक की पहचान रूपनदेही नेपाल के तिलोतमा निवासी सुमन गुरूंग के रूप में हुई है। सोनौली कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ के आसपास है।